जहां किया गया अंतिम संस्कार, वहीं बने स्मृति स्थल, लता दीदी के फैंस की मांग

 07 Feb 2022  993
संवाददाता/ in24 न्यूज़ 
 
भारत रत्न लता मंगेशकर (lata mangeshkar) का रविवार 6 फरवरी को निधन हो गया। मुंबई (mumbai) के शिवाजी पार्क (shivaji park) में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। लता दीदी के भाई हृदयनाथ मंगेशकर ने उन्हें मुखाग्नि दी। पंचतत्व में विलीन होने के बाद उनके अस्थियां उनके परिवार वालों को सौंप दी गईं। लता दीदी के भतीजे आदिनाथ मंगेशकर अस्थियां लेने शिवाजी पार्क पहुंचे। अस्थियां लेकर आदिनाथ, लता मंगेशकर के निवास 'प्रभु कुंज' चले गए. बताया जा रहा है कि अस्थियों को गंगा जी में प्रवाहित करने का काम किसी पंडित या पुरोहित से पूछ कर किया जाएगा।
 
अब खबर आ रही है कि लता मंगेशकर के करोड़ों फैंस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (uddhav thackeray) को चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में लता दीदी के फैंस ने मांग की है कि दिवंगत भारत रत्न लता दीदी का अंतिम संस्कार जिस जगह पर किया गया, वहीं पर उनका स्मृति स्थल बनाया जाए। 
यही नहीं भाजपा विधायक राम कदम (ram kadam) ने भी लता के नाम से एक स्मृति स्थल बनाने की मांग की है। उन्होंने सीएम उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र में कहा है, "जैसा कि आप जानते हैं, दिवंगत भारत रत्न लता दीदी का अंतिम संस्कार शिवाजी मैदान (शिवाजी पार्क) दादर, मुंबई में राजकीय सम्मान साथ किया गया। इसी के चलते करोड़ो प्रशंसकों, संगीत प्रेमियों और लता दीदी के शुभचिंतकों की ओर से मेरा विनम्र अनुरोध है कि दिवंगत भारत रत्न लता दीदी का स्मारक शिवाजी पार्क के उसी स्थान पर बनाया जाए जहा वो पंचतत्व में विलीन हुई।" विधायक ने आगे लिखा,"अतः आपसे अनुरोध है कि जनता के इस मांग का सम्मान करते हुए स्मारक का तत्काल निर्माण किया जाना चाहिए, जिससे की यह स्थल दुनिया के लिए प्रेरणा का स्थल बनें।"
बता दें कि 92 वर्षीय लता मंगेशकर 28 दिनों से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थीं। वह कोरोना और निमोनिया से जंग लड़ रही थीं। लेकिन मल्टीपल ऑर्गन फेल्यिर के कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका.