क्या होता है हिजाब, बुरखा और नकाब? जानिए अंतर

 09 Feb 2022  617

संवाददाता/ in24 न्यूज़ 

कर्नाटक में पिछले कुछ दिनों से बुर्खा और हिजाब पर लगातार विवाद जारी है. ऐसे में सवाल ये है कि आखिर हिजाब, नकाब और बुरखा में क्या अंतर है? साथ ही हिजाब किस तरह से नकाब, बुरखा, दुपट्टे से अलग होता है. ऐसे में आज जानते हैं हिजाब से जुड़ी खास बातें…

क्या होता है हिजाब?
बता दें कि हिजाब नकाब से काफी अलग होता है. हिजाब में बालों को पूरी तरह से ढकना होता है यानी हिजाब का मतलब सिर ढकने से है. किसी भी कपड़े से महिलाओं का सिर और गर्दन ढके होना ही असल में हिजाब कहा जाता है, लेकिन महिला का चेहरा दिखता रहता है.


बुरखा और नकाब में अंतर?
बुरखा एक लंबे चोले की तरह होता है, जिसमें महिलाओं का शरीर सिर से लेकर पैर तक पूरी तरह से ढका होता है. और आंखों के सामने एक पर्दा होता है. जबकि कई बुरखे में आंखों के सामने एक जालीदार कपड़ा लगा होता है, जिससे कि को अच्छी तरह से दिखाई दे. इसमें महिला के शरीर का कोई भी अंग दिखाई नहीं देता. कई देशों में इसे अबाया भी कहा जाता है.

नकाब- नकाब एक तरह से कपड़े का पर्दा होता है, जो सिर और चेहरे पर लगा होता है. इसमें महिला का चेहरा भी नज़र नहीं आता है. लेकिन, नकाब में आंखें कवर नहीं होती हैं. हालांकि, चेहरे पर यह बंधा होता है.

दुपट्टा- दुपट्टा काफी आम परिधान है, जिसे अमूमन सभी धर्मों के लोग पहनते हैं. यह एक तरह से लंबा स्कार्फ होता है, जिससे सिर ढका जाता है और यह कंधे पर रहता है. यह महिला की ड्रेस से मैचिंग का भी हो सकता है. साउथ एशिया में इसका इस्तेमाल ज्यादा किया जाता है और इसे शरीर पर इसे ढिले-ढाले तरीके से ओढ़ा जाता है.

अल-अमीरा- यह दो कपड़ों का सेट होता है. एक कपड़े को टोपी की तरह सिर पर पहना जाता है. दूसरा कपड़ा थोड़ा बड़ा होता है जिसे सिर पर लपेटकर सीने पर ओढ़ा जाता है.