दुबई में घर खरीदने वाले भारतीयों की जांच शुरू

 19 Oct 2018  1289

संवाददाता/in24 न्यूज़।  

अगर आप दुबई में घर खरीदने की बात सोच रहे हैं, तो ज़रा ठहरिए और इनकम टैक्स वालों से डटकर मुकाबला करने के लिए हो जाइये तैयार क्योंकि दुबई में अपने आशियाना को खरीदनेवालों पर है इनकम टैक्स वालों की कड़ी नज़र. भारतीय लोगों आयकर (आईटी) विभाग ने लगभग 7,500 भारतीयों के खिलाफ जांच शुरू की है, जिन्होंने पिछले कुछ वर्षों में दुबई में संपत्तियां खरीदी हैं. आयकर विभाग की इंटेलिजेंस एंड क्रिमनल इन्वेस्टिगेशन (आई एंड सीआई) शाखा ने भारतीय नागरिकों का डेटा इकट्ठा किया है जिन्होंने दुबई में रियल एस्टेट में निवेश किया है. साथ ही इनके धन के स्रोत जांच की जा रही है. सूत्रों का कहना है कि कर प्राधिकरण भी जांच कर रहा है कि क्या भारतीयों द्वारा अधिग्रहित इन रियल एस्टेट परिसंपत्तियों को कर एजेंसी को घोषित किया गया था.

दुबई लैंड डेवलपमेंट के अनुसार 2018 के पहले तीन महीनों में दुबई में कम से कम 1,387 भारतीय नागरिकों ने दुबई में 1,550 अचल संपत्ति लेन-देन के माध्यम से एईडी 3 अरब का निवेश किया है. अकेले 2017 में भारतीय निवेशकों ने दुबई में एईडी 15.6 बिलियन का निवेश किया. आंकड़ों के अनुसार 2013 और 2017 के बीच पांच वर्षों में भारतीय नागरिकों ने दुबई में एईडी 83.65 बिलियन के पॉपर्टी खरीदी है