मरीज का कटा हुआ पैर लेकर भागा कुत्ता

 22 Oct 2018  2056
संवाददाता/in24न्यूज़।

बिहार के बक्सर जिले में एक अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर से एक कुत्ता मरीज का कटा हुआ पैर लेकर भाग गयाइससे पूरे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया हैबता दें कि इसी तरह के मामले देशभर में पहले भी सामने आते रहे हैंबावजूद इसके अस्पतालों की लापरवाही नहीं थमी है.

जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति ट्रेन ने गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया थाउसके बाद अस्पलात के डॉक्टर्स को उसकी टांग काटनी पड़ीइस कटे हुए पैर को ऑपरेशन थिएटर में ही रख दिया गया थाजहां एक आवारा कुत्ता पहुंचा और कटे हुए पैर को लेकर भाग गयाघटना बक्सर के सदर अस्पताल की हैजहां डॉक्टर्सको ट्रेन से गिरकर घायल हुए एक शख्स का पैर काटना पड़ाइसी दौरान अस्पताल के अंदर एक आवारा कुत्ता दाखिल हुआ और उस शख्स के कटे हुए पैर को लेकर भाग गया. अबतक कुत्ते के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.