बिहार के बक्सर जिले में एक अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर से एक कुत्ता मरीज का कटा हुआ पैर लेकर भाग गया. इससे पूरे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. बता दें कि इसी तरह के मामले देशभर में पहले भी सामने आते रहे हैं. बावजूद इसके अस्पतालों की लापरवाही नहीं थमी है.
जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति ट्रेन ने गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसके बाद अस्पलात के डॉक्टर्स को उसकी टांग काटनी पड़ी. इस कटे हुए पैर को ऑपरेशन थिएटर में ही रख दिया गया था. जहां एक आवारा कुत्ता पहुंचा और कटे हुए पैर को लेकर भाग गया. घटना बक्सर के सदर अस्पताल की है. जहां डॉक्टर्सको ट्रेन से गिरकर घायल हुए एक शख्स का पैर काटना पड़ा. इसी दौरान अस्पताल के अंदर एक आवारा कुत्ता दाखिल हुआ और उस शख्स के कटे हुए पैर को लेकर भाग गया. अबतक कुत्ते के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.