त्यौहारों पर 28 और स्पेशल ट्रेनें, अब 52 हुईं

 26 Oct 2018  1225
संवाददाता/in24 न्यूज़. 

 रेलवे और यात्रियों का एक अनोखा रिश्ता माना जाता है. अगर बात की जाए त्यौहारों की तब रेलवे की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है ताकि लोग समय सीमा के भीतर अपने गंतव्य तक पहुंच सकें। भारतीय संस्कृति में त्यौंहारों की ख़ुशबू बखूबी देखने को मिलती है. अगर यह कहें कि त्यौंहारों की वजह से भारतीय संस्कृति जानी जाती है तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी, जिसमें लोग त्यौहार मनाने के लिए अपने-अपने घर जाते हैं और इस दौरान रेलवे द्वारा यात्रियों को एक बड़े तोहफे के रूप में स्पेशल ट्रेन देने की कोशिश रहती है.

दिवाली और छठ पूजा में यात्रियों की संख्या बढ़ने और रिजर्वेशन में हो रही मारामारी की वजह से रेलवे ने 28 और स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। कुछ ट्रेनें 25 अक्तूबर से शुरू भी हो चुकी हैं। दिल्ली, मुंबई और दूरदराज से यूपी-बिहार आने और वापसी करने तक ट्रेनें चलती रहेंगी। 24 स्पेशल ट्रेनों का रूट, समय से पहले ही तय हो चुका है। अब तक रेलवे त्यौहार के सीजन में 52 ट्रेनें चलाने का एलान कर चुकी है।