आंध्र में स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी से भी ऊंची होगी विधानसभा

 23 Nov 2018  1327

आंध्र में स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी से भी ऊंची होगी विधानसभा

संवाददाता/in24 न्यूज़. 

जब से गुजरात में सरदार पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा बनी है, तब से हर तरफ ऊंची प्रतिमा बनाने की होड़ लगने लगी. अब इसी कड़ी में चंद्रबाबू नायडू ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के तहत तय किया है कि आंध्र प्रदेश में दुनिया की सबसे ऊंची विधान सभा का निर्माण किया जाएगा।

स्टैच्यूऑफ़ यूनिटी को मात देने के लिए आंध् प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने तैयारी कर ली है. 182 मीटर ऊंची स्टेचू ऑफ़ यूनिटी का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अब एक और इमारत बनाई जा सकती है. आंध् प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू राज्य की विधानसभा को सबसे ऊंची इमारत बनाने की तैयारी में हैं.

चंद्रबाबू नायडू ने इस बात की घोषणा की है. इसी के साथ ही नायडू ने नई विधान सभा का डिजाइन भी फाइनल कर दिया है. अब इस इमारत को बनवाने के लिए जल्द ही इससे जुड़े टेंडर निकाले जाएंगे. अमरावती में बनने वाली आंध्र प्रदेश विधानसभा बिल्डिंग की डिजाइन स्टैचू ऑफ यूनिटी से भी 68 मीटर ज्यादा ऊंची है. निर्माण कार्य बाद ये दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बन जाएगी. जाहिर है आनेवाले दिनों में इस मुद्दे पर लगातार सियासत होने की घटनाएं सामने आती रहेंगी।