बुलंदशहर में पुलिस इंस्पेक्टर और एक नागरिक की मौत
04 Dec 2018
1242
संवाददाता/in24 न्यूज़।
एक बार फिर गोरक्षकों और पुलिस भिड़ंत का मामला सामने आया है जिसमें एक पुलिस निरीक्षक को अपनी जान गंवानी पड़ी. बुलंदशहर में हिंसा की जांच में पुलिस ने रातभर इलाके में छापेमारी की. हिंसा ने एक तरफ पुलिस स्टेशन को फूंक दिया तो गोलीबारी में एक नागरिक सहित एक पुलिस इंस्पेक्टर की जान चली गई. इस मामले की पड़ताल और दोषियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने पूरी रात महाव और चिंगरावठी गांव में छापेमारी की. छापेमारी में पुलिस ने स्याना क्षेत्र से दो लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस गिरफ्तार दोनों से पूछताछ कर रही है. वहीं मामले में पुलिस ने 4 लोगों की हिरासत में लिया गया है.इस हिंसा की पड़ताल में पुलिस चश्मदीदों और हिंसा के सामने आए हिंसा के समय के वीडियो और तस्वीरों के आधार पर कई इलाकों में छापेमारी कर रही है. पुलिस ने कल रात महाव और चिंगरावठी गांवों में छापेमारी की. ये दोनों गांव घटनास्थल के पास के गांव हैं. ऐसा माना जा रहा है कि जो हिंसा के समय एकत्र हुए 400-500 लोगों की भीड़ इन्हीं गांवों से आई थी.पुलिस ने अभी तक इस मामले में 25 लोगों पर नामजद एफआरआई दर्ज की है. इसके अलावा भी पुलिस ने 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की ली है. गौरतलब है कि कल हुई हिंसा को देखते हुए आज इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता कर दिया गया है. इलाके में रैपिड एक्शन फ़ोर्स की 5 कंपनियां तैनात की गई हैं.