पश्चिम बंगाल में बीजेपी को रथयात्रा की अनुमति

 20 Dec 2018  1173

संवाददाता/in24 न्यूज़. 

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार को झटका लगा है क्योंकि बीजेपी द्वारा पश्चिम बंगाल में प्रस्तावित रथ यात्रा को कलकत्ता हाई कोर्ट ने गुरुवार को मंजूरी दे दी. गणतंत्र बचाओ यात्रा को मंजूरी मिलने से जहां भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है वहीं, इसे सूबे की ममता सरकार के बड़ा झटका माना जा रहा है. हाई कोर्ट ने भाजपा को तीन रथ यात्राओं की अनुमति नहीं देने संबंधी पश्चिम बंगाल सरकार का आदेश रद्द कर दिया है. यहां चर्चा कर दें कि पश्चिम बंगाल सरकार ने कलकत्ता हाई कोर्ट से कहा था कि सांप्रदायिक सौहार्द में इस यात्रा से खलल पड़ सकती है. खुफिया रिपोर्ट के आधार पर राज्य में भाजपा की रथ यात्रा रैलियों को इजाजत देने से ममता सरकार ने इनकार किया था. 22 दिसंबर को कूच बिहार से, 24 दिसंबर को दक्षिण 24 परगना जिले के काकद्वीप से और 26 दिसंबर को बीरभूम जिले के तारपीठ से निकलने की योजना भाजपा ने बनाई है.