संवाददाता/in24 न्यूज़.
सूरत में विमान रनवे से फिसलकर कीचड़ तक जा पहुंचा, मगर एक बड़ा हादसा होने से बच गया. गौरतलब है कि कस्टम एयरपोर्ट पर रविवार की रात में भोपाल से सूरत आई स्पाइस जेट फ्लाइट लैंडिग के बाद रनवे एरिया से फिसल कर रनवे एंड सेफ्टी एरिया में चली गई। वहां यह विमान कीचड़ में जाकर रुका। पायलट ने नियंत्रण बनाए रखा, इसलिए सभी 47 यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित रहे। यात्रियों को एयरक्राफ्ट से निकालकर टर्मिनल एरिया में लाया गया।
एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, भारी बारिश के दौरान विजिबिलिटी काफी कम थी। इसके बावजूद एटीसी ने लैंडिंग की अनुमति दी। सूरत में रविवार को दो इंच से ज्यादा बारिश हुई। रात तक कई इलाकों में पानी भर गया। इधर, एयर इंडिया एक्सप्रेस का दुबई से आया विमान रविवार शाम को मंगलुरू रनवे पर फिसल गया।