बारिश से मुंबई-पुणे में 21 लोगों की मौत

 02 Jul 2019  1066

संवाददाता/in24 न्यूज़. 

भारी बारिश के कारण महाराष्ट्र में तीन जगहों पर दीवारे गिरीं. इन तीनों घटनाओं में 21 लोगों की मौत हो गई है. यह दीवारें मलाड ईस्ट, पुणे और कल्याण में गिरी. पुणे के सिंहगढ कॉलेज में दीवार गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं, मलाड ईस्ट में 12 लोगों की मरने खबर है, जबकि कल्याण में दीवार गिरने से तीन लोग इसकी चपेट में आ गए. ये तीनों घटनाएं मंगवार की आधी रात में घटी है. मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इन हादसों में मरने वाले लोगों के परिजनों के लिए 5-5 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है.पहली घटना मुंबई के मालाड पूर्व के पिंपरी पाड़ा में हुई, जहां दीवार गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, इस घटना में 13 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. खबरों के मुताबिक, अभी भी मलबे में कई लोग दबे हुए हैं. दूसरी घटना पुणे में हुई. यहां के सिंहगढ़ कॉलेज की दीवार गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, इस घटना में 4 लोगों के घायल होने की खबर है. तीन दिन पहले भी देर रात दीवार गिरने से पुणे में दीवार गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई थी. तीसरी घटना मुंबई से सटे कल्याण में हुई है. कल्याण के नेशनल उर्दू हाई स्कूल के कम्पाउंड की दीवार गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई.