सौ करोड़ की मालकिन निकली मजदूरनी

 04 Jul 2019  1185

संवाददाता/in24 न्यूज़।  

एक मजदूर या एक मजदूरनी दाल रोटी के अलावा और क्या सोच सकते हैं! मगर एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है कि एक मजदूरनी जो रोज़ मजदूरी से अपने घर परिवार का भरण पोषण करती थी वह सौ करोड़ की मालकिन निकली. गौरतलब है कि मजदूरी कर किसी तरह अपना और अपने दो बच्चों का पेट पालने वाली संजू देवी मीणा 100 करोड़ रुपये संपत्ति की मालकिन निकली. आयकर विभाग ने इसका खुलासा करते हुए संपत्ति को सीज करने की प्रक्रिया शुरु कर दी है. इनकम टैक्स के अधिकारी जयपुर-दिल्ली हाईवे पर स्थित दंड गांव के पास इन जमीनों को फौरी तौर पर अपने कब्जे में ले रहे हैं. ''बेनामी संपत्ति निषेध अधिनियम'' के तहत ये कार्रवाई की गई है. इस 64 बीघे (करीब 42 एकड़) की जमीन पर लगे बैनरों पर लिखा हुआ है कि ''इस जमीन की मालकिन संजू देवी मीणा हैं. जो इस जमीन की असली मालकिन नहीं हो सकती हैं, लिहाजा इस जमीन को इनकम टैक्स विभाग सीज कर रहा है.''