पुरी की जगन्नाथ रथयात्रा आज से शुरू

 04 Jul 2019  1893
संवाददाता/in24 न्यूज़.
जय जगन्नाथ और त्राहि अच्युत जैसे जयघोष के साथ पुरी की जगन्नाथ रथयात्रा आज से शुरू हो रही है. इसी के साथ भगवान जगन्नाथ के भक्त भगवान जगन्नाथ को पुरी में नगर भ्रमण कराएंगे. इसी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ के मंदिर में परिवार संग मंगल आरती की. अहमदाबाद में भी भगवान जगन्नाथ की 142वीं रथयात्रा आ से शुरु हो रही है. गृह मंत्री शाह आज सुबह तड़के भगवान जगन्नाथ के मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने पत्नी संग मंगल आरती की. हर साल ओड़ीशा राज्य के पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा बड़ी धूमधाम से निकाली जाती है. ये रथयात्रा आषाढ़ मास की शुक्ल द्वितीया तिथि को निकाली जाती है. इस रथ यात्रा में शामिल होने के लिए देश विदेश के हजारों श्रद्धालु पुरी पहुंचते हैं. इस रथयात्रा में तीनों मुख्य देवता, भगवान जगन्नाथ, उनके बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा अलग अलग तीन भव्य और सुसज्जित रथों पर विराजमान होकर नगर भ्रमण करते हैं.