त्रिवेणी, अश्विनी, विमल मिश्र, अवनींद्र, नीलोत्पल, उर्मलिया, रविराज शंकर, पंकज त्रिपाठी और दीनदयाल मुरारका को मिलेगा वाग्धारा नवरत्न सम्मान
06 Jul 2019
1163
संवाददाता/in24 न्यूज़.
वर्ष 2019 के "वाग्धारा नवरत्न सम्मान" की घोषणा कर दी गयी है। समाजसेवी त्रिवेणी आचार्य, पत्रकार विमल मिश्र, अवनींद्र आशुतोष, रंगकर्मी अश्विनी नांदेडकर, फ़िल्म अभिनेता पंकज त्रिपाठी, बांसुरी वादक पण्डित रविराज शंकर (लखनऊ ), व्यंग्यकार श्रवणकुमार उर्मलिया ( गाजियाबाद ), उपन्यासकार नीलोत्पल मृणाल (दिल्ली ) तथा साहित्य सेवी दीनदयाल मुरारका को वर्ष 2019 का वाग्धारा नवरत्न सम्मान प्रदान किया जाएगा। पिछले 77 वर्ष से सेवारत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा स्थापित की गई संस्था " हिंदुस्तानी प्रचार सभा" मुंबई को इस साल वाग्धारा जीवन गौरव सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। वाग्धारा के अध्यक्ष डॉ. वागीश सारस्वत ने उक्त घोषणा करते हुए बताया कि इस वर्ष के सम्मान के लिए संजीव निगम, अमिताभ श्रीवास्तव तथा संध्या पांडेय की त्रिसदस्यीय समिति ने सम्मानमूर्तियों के नाम का चयन किया है। आगामी 16 जुलाई , मंगलवार की शाम को 4 बजे सांताक्रूज पूर्व के नजमा हेपतुल्ला सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। महाराष्ट्र के पुलिस महानिरीक्षक कैसर खालिद इस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।