अमरनाथ जानेवाले 20 श्रद्धालु बस दुर्घटना में घायल
06 Jul 2019
1070
संवाददाता/in24 न्यूज़।
आज जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में अमरनाथ जानेवाले यात्रियों की दर्दनाक दुर्घटना हो गई है, जिसमें कई यात्रियों के घायल होने की खबर है. मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों ने लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. अनंतनाग के वानपोह क्षेत्र में दो बसों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई, जिसमें करीब 20 यात्री घायल हुए हैं. मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.