बारिश से मध्य प्रदेश का बदला मौसम
08 Jul 2019
1036
संवाददाता/in24 न्यूज़.
बारिश से मध्य प्रदेश का मौसम बदल गया है. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश की राजधानी सहित राज्य के अन्य हिस्सों में सोमवार की सुबह से आसमान में बादल छाए हैं. कई स्थानों पर बारिश भी हो रही है, जिससे लोगों ने चैन की सांस ली है. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है राज्य में सोमवार की सुबह से मौसम गर्मी से राहत दिलाने वाला है. कई स्थानों पर बारिश का दौर जारी है. बीते 24 घंटों के दौरान हुई बारिश ने मौसम सुहावना बना दिया है. वहीं नदी, नालों का जलस्तर बढ़ गया है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि, आगामी 24 घंटों में कई स्थानों पर बारिश होगी.