देश की आर्थिक राजधानी मुंबई फिर हुई पानी-पानी
08 Jul 2019
1079
संवाददाता/in24 न्यूज़.
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में तेज बरसात ने मुंबईकरों की मुश्किलें बढ़ा दी है. अंधेरी पूर्व में दीवार गिरी तो एयरपोर्ट पर पानी जमने से कई उड़ानों को रद्द किया गया तो कई उड़ानों को डाइवर्ट कर दिया गया.
मुंबई में सोमवार को साढ़े 4 बजकर 18 मिनट पर हाईटाइड का समय था. गनीमत यह रही कि हाईटाइड से जो आशंका जताई जा रही थी कि कुछ गड़बड़ी हो सकती है वैसा कुछ ख़ास नहीं हुआ. मुंबई के नीचले इलाकों में हर बार की तरह पानी का जमाव हो गया तो सड़कों पर यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमराती हुई नज़र आई. लोकल ट्रेन विलम्ब से चलीं और बेस्ट की बसें भी बारिश से प्रभावित हुई.