अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का इतिहास पाठ्यक्रम में
10 Jul 2019
1129
संवाददाता/in24 न्यूज़.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बारे में अब विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम के माध्यम से जानकारी दी जाएगी और इतिहास विषय के तौर पर पढ़ाई जाएगी। गौरतलब है कि देश के इतिहास के साथ-साथ अब छात्रों को आरएसएस का इतिहास भी पढ़ाया जाएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि बीए सेकेंड ईयर के कोर्स में एक नया चैप्टर शामिल किया गया है जिसका नाम है 'राष्ट्र निर्माण में आरएसएस की भूमिका'.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये टॉपिक सैकेंड ईयर के सेमस्टर 4 के तीसरे यूनिट का पहला चैप्टर हैं. इससे पहले इसकी जगह पर छात्रों को 'राईज एन्ड ग्रोथ ऑफ कम्यूनलिज्म' यानि सांप्रदायिकता का उदय और वृद्धि पर चैप्टर पढ़ाया जाता था. लेकिन जानकारी के मुताबिक अब छात्रों को आरएसएस का इतिहास पढ़ाया जाएगा बता दें, इससे पहले ज्यादा से ज्यादा लोगों तक जुड़ने के लिए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने ट्विटर पर एंट्री भी ली थी. पिछले कुछ समय से संघ लोगों से सीधे जुड़ने की कोशिश कर रहा है. ऐसे में मोहन भागवत का ट्विटर पर एंट्री लेना और अब छात्रों को आरएसएस का इतिहास ढ़ाया जाना इस दिशा में उठाए गए कदम के तौर पर देखा जा सकता है.