मुंबई में तीन साल का मासूम गटर में बहा
11 Jul 2019
1093
संवाददाता/in24 न्यूज़।
मुंबई की बरसात में कई लोगों पर आफ़त ढ़हने का काम किया है. बुधवार रात को गोरेगांव में एक तीन साल का बच्चा सड़क पर खुले पड़े गटर में जा गिरा. हादसा बुधवार रात करीब साढ़े दस बजे बजे हुआ है. यह पूरी घटना वहां मौजूद सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. गटर में गिरने वाले बच्चे का नाम दिव्यांशु बताया जा रहा है. ये पूरा मामला गोरेगांव ईस्ट के अंबेडकर नगर इलाके की है, जहां बुधवार देर रात एक तीन साल का बच्चा सड़क पर खेल रहा था कि तभी वो पास में मौजूद खुले गटर में जा गिरा. घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच कर बच्चे को बचाने में जुटी हई है. हालांकि अभी तक बच्चे का पता नहीं लग पाया है बता दें कि मुंबई मॉनसून शुरू होने के साथ ही मुंबई महानगर पालिका ने किसी भी मेनहोल को खुला नहीं छोड़ने का निर्देश दिया था. लेकिन इसके बाद भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके है, जहां लोग सड़क पर खुले मेनहोल में गिरते-गिरते बचे हैं.