रेल यात्रियों को मिलेगी अब कन्फर्म सीट
16 Jul 2019
961
संवाददाता/in24 न्यूज़.
रेलवे में जिन यात्रियों को कन्फर्म सीट नहीं मिलती है और वे परेशान हो जाते हैं खुशखबरी है कि रेलवे ने रेल यात्रियों को एक बड़ा तोहफा दिया है, जिसे सुनकर वो थोड़ा राहत महसूस करेंगे. कन्फर्म सीट नहीं मिलने की परेशानी से जूझ रहे यात्रियों के लिए रेलवे एक नई तकनीकी लेकर आई है. इस तकनीकी की मदद से रेलवे सेकंड और थर्ड एसी को बढ़ाने जा रही है. जी हां अब ट्रेनों के एसी कोच बढ़ने वाले है. भारतीय रेल सभी एलएचबी कोच में एचओजी यानी होटल लोड जनरेशन सिस्टम लगाने जा रही है जिससे न केवल सीटों की संख्या बढ़ने के साथ ही रेलवे का डीजल पर होने वाला खर्च कम करने में मदद मिलेगी. रेलवे के मुताबिक अक्टूबर तक ट्रेनों में यात्रियों के लिए हर दिन 4 लाख से ज्यादा अतिरिक्त सीट का इंतजाम हो जाएगा. इस तकनीक की वजह से रेलवे को ईंधन में सालाना 6000 करोड़ रुपए की बचत होगी. वहीं इस तकनीक से पर्यावरण प्रदूषण का स्तर भी घटेगा.