अवैध कॉलोनियों में रहने वाले 50 लाख लोगों को केजरीवाल की सौगात

 18 Jul 2019  1078
संवाददाता/in24 न्यूज़.  

 

 

दिल्ली का चेहरा बदलने के नाम पर केजरीवाल सरकार ने बहुत बड़ा फैला लिया है. इस फैसला के तहत 50 लाख लोगों को अपना छत मिलेगा क्योंकि दिल्ली सरकार जल्द ही अनधिकृत कॉलोनियों में रहनेवाले लोगों को रजिस्ट्री की सुविधा देने जा रही है. गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की करीब 2000 अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को बड़ा तोहफा दिया है. जिसके तहत इन कॉलोनियों को मकानों की जल्द ही रजिस्ट्री शुरु होगी. बता दें कि इन कॉलोनियों में करीब 50 लाख लोग रहते हैं. दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए आम आदमी पार्टी के इस एलान को अरविंद केजरीवाल के बड़े दांव के रूप में देखा जा रहा है. बता दें कि इन घरों की रजिस्ट्री होने से न केवल यहां रहने वाले 50 लाख लोगों को फायदा पहुंचेगा बल्कि इससे सरकार को भी करोड़ों रुपये टैक्स की प्राप्ति होगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की करीब 2000 अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को बड़ा तोहफा दिया है. जिसके तहत इन कॉलोनियों को मकानों की जल्द ही रजिस्ट्री शुरु होगी. बता दें कि इन कॉलोनियों में करीब 50 लाख लोग रहते हैं. दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए आम आदमी पार्टी के इस एलान को अरविंद केजरीवाल के बड़े दांव के रूप में देखा जा रहा है. बता दें कि इन घरों की रजिस्ट्री होने से न केवल यहां रहने वाले 50 लाख लोगों को फायदा पहुंचेगा बल्कि इससे सरकार को भी करोड़ों रुपये टैक्स की प्राप्ति होगी. आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि चार साल में हम लोग भी कोशिश करते रहे और केंद्र सरकार भी कोशिश करती रही. दिल्ली का विकास तभी हो सकता है, जब केंद्र और दिल्ली सरकार मिलकर काम करें. ये अच्छी बात है कि केंद्र सरकार दिल्ली सरकार के प्रस्तावों को मंजूरी दे रही है.