फ्लाइट में सिगरेट पीने वाला यात्री गिरफ़्तार

 20 Jul 2019  1152
संवाददाता/in24 न्यूज़.  
हवाई यात्रा के दौरान धूम्रपान करना सख्त मन है उसके बावजूद रांची के एक यात्री
बेंगलुरु से पटना जा रही फ्लाइट के टॉयलेट में सिगरेट पीता हुआ पकड़ा गया. यात्री को सिगरेट पीता देख उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. यह घटना इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E485 में हुई. विमान बेंगलुरु से पटना आ रही थी, तब यह घटना हुई. आरोपी यात्री का नाम दीपक कुमार शर्मा बताया जा रहा है. वह हजारीबाग में एक बाइक शोरूम का मालिक है. बताया जा रहा है कि फ्लाइट पटना होते हुए रांची जा रहा था. 

इसी बीच एयर होस्टेस टॉयलेट से धुंआ निकलते देखा, तो उसे लगा कि विमान में आग लग गई है, जैसे ही इस बात की सूचना यात्रियों को हुई पूरे विमान में अफ़रातफ़री मच गई, लेकिन तभी यात्री को उसने सिगरेट पीते देखा. जिसके बाद विमान के पायलट ने आरोपी यात्री को फटकार लगाई. इसके बाद पटना एयरपोर्ट पर तैनात इंडिगो के सहायक सुरक्षा प्रबंधक को घटना की जानकारी दी.  इंडिगो विमान जैसे ही पटना एयरपोर्ट पर लैंडिग हुई. यात्री को फौरन ही सीआईएसएफ के कर्मियों को सौंप दिया गया. फिलहाल उसे एयरपोर्ट थाने में रखा गया है.