महालक्ष्मी एक्सप्रेस के 700 यात्रियों को बचाया गया

 27 Jul 2019  1235

संवाददाता/in24 न्यूज़.   
मुंबई में बारिश ने जो कहर बरपाया है उससे जहां आम लोग परेशान हैं, वहीं रेलवे से सफ़र करनेवाले यात्रियों पर भी आफत आई हुई है. हर तरफ पानी ही पानी. ऐसे में मुंबई के निकट महालक्ष्मी एक्सप्रेस में 700 यात्री फंस गए. मगर अब राहत की बात है कि सभी 700 यात्रियों को बचा लिया गया है. गौरतलब है कि  मुंबई में भारी बारिश के कारण विमान और रेल सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हैं. पटरी पर पानी भर जाने के कारण जहां ट्रेन रास्ते में ही फंस गई वहीं खराब मौसम के चलते 11 उड़ानों को रद्द किया गया. बारिश के कारण रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित है, पटरी पर पानी भरने के कारण ‘महालक्ष्मी एक्सप्रेस' करीब 700 यात्रियों के साथ ठाणे जिले में बदलापुर के पास फंस गयी थी. ट्रेन करीब 12-13 घंटे यहां फंसी रही,काफी मशक्कत के बाद सभी यात्रियों को एनडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित निकाल लिया.