तीन तलाक बिल राजयसभा में पास

 30 Jul 2019  1007
संवाददाता/in24 न्यूज़.  

अब भारत में तीन तलाक पर बैन लग गया है. राज्य सभा में तीन तलाक बिल पास होना मोदी सरकार की एक बड़ी जीत के रूप में  देखा जा रहा है. गौरतलब है कि लोकसभा में पास होने के बाद मोदी सरकार तत्‍काल तीन तलाक बिल पर रोक लगाने वाले विधेयक को आज राज्‍यसभा में पेश किया. राज्यसभा में तीन तलाक बिल मत विभाजन में 84 के मुकाबले 99 वोटों से पास हो गया. लोकसभा में पास हो चुके इस बिल को मोदी सरकार पास कराने में कामयाब रही. लोकसभा में बिल के पक्ष में 303 और विरोध में 82 मत पड़े थे. तब कांग्रेस, तृणमूल, सपा और डीएमके समेत अन्य पार्टियों ने बिल का विरोध करते हुए वोटिंग से पहले सदन से वॉकआउट किया था. इस मुद्दे पर पीडीपी भी वॉक आउट कर गई. इस बिल में तीन तलाक बिल को गैर कानूनी बनाते हुए 3 साल की सजा और जुर्माने का प्रावधान शामिल है. राज्‍यसभा में चर्चा के बाद बिल को सेलेक्ट कमेटी के पास भेजने के प्रस्ताव पर वोटिंग हुई. विपक्षी दलों के कई सांसदों ने बिल को कमेटी के पास भेजने की मांग की थी. सदन ने इसे सेलेक्ट कमेटी के पास भेजने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया. कमेटी को भेजने के पक्ष में 84 वोट पड़े जबकि नहीं भेजने के पक्ष में 100 सदस्‍य थे.