उन्नाव मामले में सीबीआई कुलदीप सिंह सेंगर से जेल में करेगी पूछताछ
31 Jul 2019
1066
संवाददाता/in24 न्यूज़.
उन्नाव मामले में सीबीआई कुलदीप सिंह सेंगर से जेल में पूछताछ करेगी. उन्नाव रेप कांड की पीड़िता के सड़क हादसे मामले में सीबीआई सक्रिय हो गई है. सूत्रों का कहना है कि इस मामले में सीबीआई उन पुलिसकर्मियों से भी पूछताछ करेगी जो रेप पीड़िता की सुरक्षा में लगाए गए थे. इसके साथ ही बताया जा रहा है कि सीबीआई इस मामले को लेकर जेल में बंद विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से भी पूछताछ करेगी. जेल में बंद पीड़िता के चाचा की तहरीर पर सीबीआई को यह केस सौंपा गया है. सीबीआई ने एफआईआर में करीब 25 लोगों का नाम दर्ज किया है. इनमें से कई नाम ऐसे हैं जो बेहद रसूखदार हैं.