उन्नाव रेप केस के सभी मामले अब दिल्ली में चलेंगे
01 Aug 2019
1140
संवाददाता/in24 न्यूज़.
उन्नाव रेप मामले के सभी केस अब दिल्ली में सुलझाए जायेंगे. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट की एक बेंच ने गुरुवार को उन्नाव रेप केस से जुड़े सभी मामलों को यूपी से दिल्ली स्थानांतरित करने का आदेश दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने उन्नाव रेप केस और रायबरेली में इस हफ्ते हुई दुर्घटना पर अब तक हुई सीबीआई जांच की रिपोर्ट आज सुप्रीम कोर्ट में पेश करने को कहा. सीजेआई रंजन गोगोई ने कहा कि आज सीबीआई के किसी जिम्मेदार अधिकारी को अदालत में पेश किया जाये. हालांकि इसके जवाब में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि इस मामले की जांच कर रहे सीबीआई अधिकारी अभी लखनऊ में हैं, इसलिए उनका आज पेश होना मुश्किल है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से निवेदन किया कि इस मामले की सुनवाई क्या कल की जा सकती है. सीजेआई ने तुषार मेहता के निवेदन को ठुकरा दिया और कहा कि जांच अधिकारी पर फोन पर जाकारी लेकर 12 बजे तक जांच की पूरी जानकारी 12 बजे तक सुप्रीम कोर्ट को दें. सीबीआई ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश पर पिछले साल उन्नाव किशोरी के साथ हुए बलात्कार के मामले की जांच की थी.