जम्मू-कश्मीर पर आतंकवादी हमले का ख़तरा

 03 Aug 2019  991

संवाददाता/in24 न्यूज़.   

जम्मू-कश्मीर पर आतंकवादी हमले का ख़तरा मंडरा रहा है. गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में हलचल का माहौल है. अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती के बाद पूरे देश की नजर जम्मू-कश्मीर पर जा टिकी है. गृह मंत्रालय की ओर से 100 अतिरिक्त कंपनियों की तैनाती के आदेश के बाद आतंकियों के होश उड़ गए हैं. हालांकि गृहमंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर में जवानों की तैनाती क्यों कर रही है इस बाबत अधिकारिक रुप से कोई बयान नहीं आया है. लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर है कि आतंकवादी घाटी में बड़े फिदायीन हमले की तैयारी में हैं. मीडिया में जो खबर आ रही है उसकी मानें तो पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद और पेशावर में आतंकी छुपे है. यह भी कहा जा रहा है कि पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम भी भारतीय जवानों पर हमला कर ससकती है. इतना ही नहीं आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्‍मद गतिविधियां भी तेज हो गई हैं. आतंकवादी आईईडी से ब्लास्ट कर सकते हैं. जिसके बाद प्रशासन ने अमरनाथ यात्रा को बीच में रोक दी है. इसके साथ ही पर्यटकों को भी जम्मू-कश्मीर से बाहर निकाला जा रहा है.