ज़ोमैटो से पंगा लेनेवाले को पुलिस की चेतावनी

 03 Aug 2019  1042

संवाददाता/in24 न्यूज़.   
खाने पीने को लेकर कुछ लोग ज़्यादा ही सचेत होते हैं, मगर जब ऑनलाइन खाना मांगने को लेकर हिंदू और गैर हिंदू का मामला सामने आया तो देशभर में इसपर चर्चा होने लगी और लोगों ने अमित शुक्ल की जमकर क्लास ली. गौरतलब है कि जबलपुर में ऑनलाइन खाना उपलब्ध कराने वाले जोमैटो द्वारा गैर हिंदू के जरिये भेजे गए ऑर्डर को अस्वीकार कर ट्वीट करने वाले अमित शुक्ला को पुलिस ने नोटिस जारी किया है. साथ ही उसका रिकार्ड खंगाला है तो चौंकाने वाली बात सामने आई है कि उसने पूर्व में मांसाहारी खाना मंगाया था और डिलिवरी बॉय गैर हिंदू था. अमित शुक्ला ने जबलपुर में जोमैटो को खाने का अर्डर किया था. जब शुक्ला ने देखा कि खाना पहुंचाने आया व्यक्ति गैर हिदू है, तो उसने जोमैटो से दूसरा डिलिवरी बॉय भेजने को कहा. उसने श्रावण माह के कारण गैर हिदू से खाना न लेने की बात कही. साथ ही आर्डर निरस्त कर दिया था. इस पर उसने कई ट्वीट भी किए. इस मामले ने तूल पकड़ लिया. जबलपुर के पुलिस अधीक्षक अमित सिह ने कहा, 'हमने एक नोटिस जारी किया है, जो अमित शुक्ल को भेजा जाएगा. उन्हें चेतावनी दी जाएगी कि अगर भविष्य में इसी तरह का कृत्य दोहराते हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन पर नजर रखी जा रही है.' सिंह ने कहा कि जोमैटो का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है. इसमें पता चला है कि अमित शुक्ला ने पूर्व में जोमैटो से हैदराबादी बिरयानी (मांसाहारी) मंगाया था और डिलिवरी बॉय गैर हिंदू था. उस समय उन्होंने कोई आपत्ति नहीं की थी. अमित ने जो किया है वह भारतीय संवैधानिक मूल्यों के खिलाफ है. उन्हें पाबंद करने के लिए अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) के न्यायालय में मामला दायर किया गया है.