कैब ड्राइवर ने किया दिल्ली में छात्रा से बलात्कार
05 Aug 2019
1081
संवाददाता/in24 न्यूज़.
देश की राजधानी दिल्ली में आज भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं क्योंकि ताज़ा मामला है दिल्ली की एक छात्रा से एक कैब ड्राइवर द्वारा बलात्कार का. गौरतलब है कि प्राइवेट कंपनी के टैक्सी ड्राइवर पर जेएनयू की छात्रा से रेप का आरोप लगा है. 21 साल की पीड़िता छात्रा का कहना है कि उसने जेएनयू से बाहर आकर एक निजी कंपनी की टैक्सी हायर की थी. टैक्सी ड्राइवर ने दिल्ली की किसी सुनसान सड़क पर उसके साथ बेहोशी की हालत में रेप किया और अर्धनग्न अवस्था में उसे मंदिर मार्ग इलाके में छोड़कर फरार हो गया. लड़की के बयान पर मंदिर मार्ग पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. निजी कंपनी की टैक्सी के चालक द्वारा रेप किए जाने की घटना पर दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं. इस बाबत पुलिस की ओर से एक बयान जारी किया गया है, जिसके मुताबिक घटना 2 अगस्त की रात की बताई जा रही है.