जयपुर में दो समुदायों में भिड़ंत : धारा 144 लागू
14 Aug 2019
1105
संवाददाता/in24 न्यूज़.
दो समुदायों में आपसी भिड़ंत के बाद जयपुर जिले में के पूरे इलाके में धारा 144 लगा दी गई है. पुलिस के अनुसार, रामगंज, जयपुर मे गलता गेट, सुभाष चौक, ब्रह्मपुरी, माणक चौक, कोतवाली, संजय सर्किल, भट्टा बस्ती, नाहरगढ़, शास्त्री नगर, आदर्श नगर, मोती डूंगरी, ट्रांसपोर्ट नगर, लाल कोठी और जवाहर नगर में सोमवार रात से धारा 144 लागू कर दी गई है. जानकारी अनुसार, सोमवार की रात जयपुर में दो समुदायों के बीच आपस में भिड़ंत हो गई. दोनों की ओर से जमकर ईंट और पत्थर चले. इस घटना में 9 पुलिसकर्मियों सहित 24 लोगों के घायल होने की खबर है. सुरक्षा की दृष्टि से 10 थाना क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा बुधवार की रात तक के लिए बंद कर दी गई है. वहीं इस घटना के पांच आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है दोनों पक्षों के बीच हंगामा तब शुरू हुआ, जब एक पक्ष गाल्टा गेट के पास दिल्ली हाईवे जाम कर रहे थे. इसी दौरान हरिद्वार से चलने वाली एक बस पर किसी व्यक्ति ने पत्थरबाजी कर दी. इस घटना में कुछ बस यात्री घायल हो गए. इस दौरान अफवाह उड़ने लगी. वहीं, दूसरे संप्रदाय के लोग भी सड़क पर उतर आए. धीरे-धीरे दोनों पक्षों के बीच पथराव शुरू हो गया.