जम्मू के पांच ज़िलों में फिर से मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद
18 Aug 2019
1018
संवाददाता/in24 न्यूज़.
इंटरनेट और फोन सेवा बहाल करने के बाद एक बार फिर जम्मू के पांच जिलों में इसपर प्रतिबंध लगा दिया गया है. गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर से 370 खत्म होने के बाद जम्मू में फैलाई जा रही अफवाहों को रोकने के लिए रविवार को एक बार फिर पांच जिलों जम्मू, सांबा, कठुआ, उधमपुर और रियासी में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. एक दिन पहले ही इन इलाकों में कम गति की 2जी मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बहाल किया गया था. यह फैसला अफवाहों से बचने और इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लिया गया है. इसके पहले 'संवेदनशील' पोस्ट के लिए दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. इधर श्रीनगर में प्रतिबंधों में ढील के बाद सामने आई छिटपुट हिंसा के बाद एक बार फिर से प्रतिबंध लगा दिए गए हैं.