सीआरपीएफ के जवान ने खुद को गोली मारी
24 Aug 2019
1022
संवाददाता/in24 न्यूज़.
इंसान कब किस बात पर नाराज़ हो जाए और अपनी ज़िंदगी अपने हाथों खत्म कर ले ये कोई नहीं जानता। गौरतलब है कि कश्मीर में तैनात सीआरपीएफ के एक 33 वर्षीय सहायक कमांडेंट ने अपने निजी हथियार से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. एक रिपोर्ट के अनुसार 40वीं बटालियन के एम अरविंद को शुक्रवार शाम अनंतनाग के सदर इलाके में उनके आवास पर मृत पाया गया, अरविन्द ने अपने सर्विस हथियार से खुद को गोली मार ली. अरविंद 2014 में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में डायरेक्ट एंट्री ऑफिसर के रूप में शामिल हुए थे और 14 अगस्त को छुट्टी के बाद अपनी यूनिट में शामिल हुए थे. उनकी पत्नी ने 20 अगस्त को उनकी पोस्टिंग की जगह पर उनके साथ मुलाकात की और प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि अधिकारी द्वारा यह कदम उठाने का कारण कुछ वैवाहिक मुद्दा है.