शाहपुर में भीषण हादसा : 15 की मौत
27 Aug 2019
1077
संवाददाता/in24 न्यूज़.
मौत कब सामने आ जाये कहा नहीं जा सकता, क्योंकि एक साथ 15 लोगों की जान चली गई. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के रोजा क्षेत्र के जमुका दोराहे पर मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस सड़क हादसे में एक ट्रक छोटा हाथी और टेंपो को रौंदता हुआ पलट गया. इस हादसे में 15 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं तमाम लोग घायल हो गए हैं. मरने वालों में ज्यादातर सब्जी विक्रेता बताए जा रहे हैं. सभी लोग मैगलगंज की ओर एक छोटा हाथी में सवार होकर जा रहे थे. ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने घायलों को बाहर निकाला.