तिरुपति बाला जी के गहने की हुई चोरी
28 Aug 2019
1142
संवाददाता/in24 न्यूज़।
कहते हैं भगवान के घर में चोर भी एक भक्त की हैसियत से प्रवेश करता है, मगर कलयुग में इस कहावत का अर्थ बदल सा गया है. यही कारण है कि तिरुपति बाला जी के मंदिर की तिजोरी से भी चोर ने गहने की चोरी कर ली. गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम की कड़ी सुरक्षा वाली तिजोरी से भगवान श्री वेंकटेश्वर के गहने गायब हो गए हैं. इसमें एक चांदी का मुकुट, दो सोने की अंगूठियां और दो सोने के हार शामिल हैं. जेवर गायब होने की खबर साल 2017 में एक ऑडिट में सामने आई थी लेकिन चोरी की बात टीटीडी ट्रस्ट बोर्ड के एक पूर्व सदस्य ने मंगलवार को ऑडिट से जुड़े दस्तावेज जारी कर कही. चांदी का मुकुट साल 2002 में एक अज्ञात श्रद्धालु ने चढ़ाया था. ऑडिट में यह बात सामने आई कि 5.4 किलो का चांदी का मुकुट, दो सोने की अंगूठियां और दो हार, 6.50 लाख रुपये के कुल सामान गायब हैं. 18 अगस्त, 2016 से 10 अक्टूबर 2016 तक चले इस ऑडिट के बाद मंदिर ने एम श्रीनिवासुलू को जेवर गायब होने का जिम्मेदार ठहराया था. श्रीनिवासुलू के पास साल 2013 से 2016 तक टीटीडी के कोषागार की जिम्मेदारी थी. वह सहायक कार्यकारी अधिकारी के तौर पर तैनात थे. मंदिर ट्रस्ट बोर्ड के पूर्व सदस्य और भाजपा नेता भानुप्रकाश रेड्डी ने जरूरी दस्तावेज साझा करते हुए दावा किया कि भगवान के जेवर चोरी हो चुके हैं. टीटीडी कार्यकारी अधिकारी अनिल कुमार सिंघल ने भी इस बात की पुष्टि की. उन्होंने जांच के आदेश दे दिए हैं.