रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन को दी श्रद्धांजलि

 05 Sep 2019  1092

संवाददाता/in24 न्यूज़. 
शिक्षा बिना मनुष्य पशु समान है. मगर शिक्षित इंसान हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा ही लेते हैं. और जब बात शिक्षक की हो तो सर्वपल्ली राधाकृष्णन के नाम से दुनिया परिचित है और आज उन्हें शिक्षक दिवस पर हर तरफ से उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है. गौरतलब है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह व कई अन्य नेताओं ने गुरुवार को पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन को उनकी 131 जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की. एस.राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कोविंद ने ट्वीट किया, "शिक्षक दिवस के अवसर पर मैं डॉ एस.राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और हमारे सभी शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. वे हमारे युवाओं को मूल्यों और आदशरें के साथ ज्ञान प्राप्त करने और सपने देखने के लिए प्रेरित करते हैं. ऐसा करके वे राष्ट्र निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं." मोदी ने एक वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया, "सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं. भारत डॉ एस. राधाकृष्णन की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता है, जो एक असाधारण शिक्षक थे." अमित शाह ने छात्रों व समाज को आकार देने के अनुकरणीय कार्य के लिए शिक्षकों का भी आभार जताया.