जम्म-कश्मीर में मोदी सरकार के खिलाफ आतंकवादी पोस्टर

 06 Sep 2019  930

संवाददाता/in24 न्यूज़.
सरकार ने जम्मू - कश्मीर में जब से धारा 370 हटाया है तब से भारत सरकार के फैसले को न तो पाकिस्तान पचा पा रहा है और न ही पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन. खबर आ रही है कि पाकिस्तान कश्मीर में बड़ी आतंकी साजिश रच रहा है. पाकिस्तान के इस नापाक हरकत में कई आतंकी संगठन भी उसका साथ दे रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, खुफिया एजेंसियों को इस साजिश की जानकारी मिली है. इस महीने के आखिर में संयुक्त राष्ट्र महासफा की बैठक होनी है. इससे पहले पाकिस्तान कश्मीर की तरफ दुनिया का ध्यान खींचने के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर हिंसा फैलाने की कोशिशें कर रहा है. खुफिया एजेंसियों को इनपुट मिली है कि आने वाले दिनों में सीमापार से गोलीबारी बढ़ सकती है. पाकिस्तान नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तेजी से गोलीबारी कर सकता है. पाकिस्तान का मकसद भारत का जम्मू-कश्मीर से ध्यान हटाना है. इससे पाकिस्तान समर्थित आतंकी कश्मीर में दाखिल हो सकें. इनपुट के बाद भारतीय सुरक्षाबलों को एलओसी के साथ-साथ कश्मीर के अंदर भी सतर्क रहने को कहा गया है. खबर है कि जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों ने घाटी में दहशत और हिंसा फैलाने के उद्देश्य से पोस्टर्स लगाए हैं. पोस्टर में लिखा है कि जो भी कश्मीरी भारत की मोदी सरकार का समर्थन कर रहे हैं वो सारे गद्दार हैं. इन पोस्टर्स ने लश्कर ने मोदी सरकार का समर्थन करने वालों के लिए चेतावनी भी जारी की है. पोस्टर्स में लिखा है कि लोग अपने-अपने घरों से बाहर न निकलें. इसके अलग सड़क पर गाड़ियां भी दिखाई न दें. पोस्टर में लिखा है कि ऐसा करने से मीडिया में गलत संदेश जा रहा है कि घाटी में सब ठीक-ठाक चल रहा है. इसके अलावा मोदी सरकार के विरोध में भी कई बातें लिखी हैं. लिखा है कि मोदी सरकार ने कश्मीर में जो किया उसका अंजाम अच्छा नहीं होगा.