प्लास्टिक का कचरा लाइए, बदले में भोजन पाइए
16 Sep 2019
1197
संवाददाता/in24 न्यूज़.
प्लास्टिक का एक किलो कचरा लाने वालों को भोजन और नाश्ता दिया जायेगा. गौरतलब है कि देश में पर्यावरण के लिए प्लास्टिक एक बड़ी समस्या व चुनौती बनती जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्लास्टिक मुक्ति का आह्वान किया है. छत्तीसगढ़ के सरगुजा (अम्बिकापुर) में प्लास्टिक कचरे से मुक्ति के लिए एक अनोखी योजना गांधी जयंती दो अक्टूबर से शुरू होने जा रही है. इसके तहत प्लास्टिक कचरा बीनने वालों को भोजन-नाश्ते की व्यवस्था की गई है. इसके लिए गार्बेज कैफे भी बनाया जा रहा है. सरगुजा जिले के मुख्यालय अंबिकापुर के नगर निगम ने शहर को साफ-सुथरा और प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए इस नई योजना का लगभग एक माह पहले ऐलान किया था. इस योजना का मकसद शहर को पूरी तरह प्लास्टिक मुक्त बनाना है. इस योजना को कुछ इस तरह तैयार किया गया है कि जो लोग कचरा बीनने का काम करते हैं, उन्हें प्लास्टिक कचरे के एवज में भोजन और नाश्ता दिया जाएगा.