नए अवतार में लॉन्च किया गया नमो एप
17 Sep 2019
953
संवाददाता/in24 न्यूज़।
2019 लोकसभा चुनाव के बाद इस ऐप को मिलने वाला ये पहला अपडेट है. इस ऐप ने 2019 के चुनाव में बड़ी भूमिका निभाई है. इसकी मदद से पार्टी के लाखों कार्यकर्ता सीधा प्रधानमंत्री से जुड़ सके थे -- ऐप के लेटेस्ट वर्जन में आपको कई नए फीचर्स मिलेंगे, जिसकी मदद से पहले से ज्यादा लोग इसकी ओर आकर्षित हो सकेंगे. ऐप में प्रधानमंत्री के सफर का मल्टीमिडिया वर्जन भी दिखाया जाएगा. इस नए अपडेट की मदद से यूजर्स नमो ऐप को और बेहतर ढंग से ऑपरेट कर सकेंगे. साथ ही ये पहले से ज्यादा फास्ट एक्सपीरियंस भी देगा. ऐप का डिजाइन नया है और इससे कॉन्टेंट को एक्सेस करना भी आसान हो गया है.नए फीचर्स में आपको फास्टर और वन टच नेविगेशन, नया कॉन्टेंट सेक्शन 'NaMo Exclusive'और आपके इंट्रेस्ट के हिसाब से कॉन्टेंट रिकमेंडेशन मिलेंगे. अलग-अलग सेक्शंस का कॉन्टेंट एक्सेस करने के लिए यूजर्स को बस स्लाइड करना होगा. इसमें आपको इंट्रेस्टिंग स्टोरीज मिलेंगी, जो कि हर दिन बेस्ट मल्टीमीडिया कॉन्टेंट हाइलाइट करेंगी. ये ऐप लॉन्च होने के साथ ही काफी लोकप्रिय हो गया था और इसे अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर 1.5 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया. Narendra Modi App दुनिया में किसी भी पॉलिटिकल लीडर के लिए यूज किया जाने वाला सबसे पॉपुलर ऐप है.प्रधानमंत्री ने लोगों से जुड़ने के लिए इस ऐप का काफी इस्तेमाल किया है.