पटाखा फैक्ट्री में आग : 6 की मौत
21 Sep 2019
971
संवाददाता/in24 न्यूज़.
पटाखा का इस्तेमाल भले ही लोग अपनी ख़ुशी के लिए करते हैं, पर यही जब हादसे में बदल जाये तो पूरा दृश्य बदल जाता है. गौरतलब है कि यूपी के एटा जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया है. इस हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 3 के करीब लोग घायल बताए जा रहे हैं. अभी भी मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. तीन गंभीर घायलों को आगरा मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया. बाकी का एटा के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद दो मंजिला मकान धराशाई हो गया है. जबकि आसपास के भी कई मकानों को नुकसान पहुंचा है. यह हादसा एटा जिले के मिरहची थाना इलाके के तकिया मोहल्ले में हुआ है.अब तक 3 लोगों की मौत की आधिकारिक पुष्टि की गई है. विस्फोट में दो लड़कियों और एक महिला सहित तीन की जलने और मकान के मलबे में दबकर मौत हुई है. आशंका जताई जा रही है कि हादसे में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है. अभी भी कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की संभावना है.