मुंबई में पांच माले की इमारत का एक हिस्सा गिरा

 24 Sep 2019  1030
संवाददाता/in24 न्यूज़. 

वहीं दूसरी तरफ मुंबई के खार इलाके में एक ईमारत का हिस्सा गिरने से कई लोग घायल हो गए. गौरतलब है कि मुंबई में एक पांच मंजिला इमारत का हिस्सा गिर गया. जिसमें कई लोग जख्मी है. वहीं मलबे में एक बच्ची की दबे होने की सूचना मिल रही है. घटना की जानकारी मिलते ही राहत और बचाव कार्य की टीम मौके पर पहुंचकर कर काम शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक यह हादसा मुंबई के खार इलाके में हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक, मुंबई के पॉश खार इलाके में पांच मंजिला इमारत का बड़ा हिस्सा मंगलवार दोपहर तकरीबन 2 बजे गिर गया. वहीं इमारत गिरने से कई लोग जख्मी हो गए हैं जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.