नवरात्रि में एक भक्त उपवास के साथ करता है सोनिया गांधी की पूजा

 04 Oct 2019  1133

संवाददाता/in24 न्यूज़.   

चापलूस प्रवृत्ति के लोग हर क्षेत्र में पाए जाते हैं. चूंकि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है इसलिए यहां लोग अपनी आस्था और श्रद्धा स्वयं तय करते हैं. राजनीति में सोनिया गाँधी की हैसियत चाहे कुछ भी हो, उनका एक भक्त उनके प्रति इतना समर्पित है कि नवरात्रि के दौरान वह पूरे नौ दिन तक उपवास रखता है और सोनिया गांधी की पूजा करता है एक देवी की तरह. गौरतलब है कि नवरात्रि पर करोड़ों भक्त देवी के नौ रूपों की आराधना में लीन रहते हैं और व्रत रखते हैं, लेकिन एमपी के दतिया जिले में एक ऐसा शख्स है, वह भी नवरात्रि में पूरे 9 दिनों तक व्रत रखता है, पूजन-आराधना करता है, लेकिन यह सब वह देवी सोनिया गांधी के लिए करता है, जी हां, चौंकिये नहीं, यह सच है, वह व्यक् िडॉ टीके धर हैं, उनका संकल्प है कि जब तक सोनिया गांधी नहीं बनेंगी प्रधानमंत्री, तब तक करवाता रहूंगा मुंडन. अभी तक तक तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भक्तों के बारे में तो आपने बहुत सुना होगा. उनके कई भक्तों को देखा भी होगा, लेकिन मध्यप्रदेश के दतिया जिले में एक डॉक्टर सोनिया गांधी का जबर्दस्त भक्त है. इस भक्त की चर्चा पूरे जिले में है. डॉ टीके धर नाम के यह भक्त नवरात्रि में सोनिया गांधी के लिए नौ दिन का व्रत रखा है. यही नहीं इस दौरान सुबह-शाम उनकी आरती भी उतारता है. दरअसल, नवरात्रि के नौ दिनों तक डॉ टीके धर सोनिया गांधी की पूजा करते हैं. यही नहीं उनके लिए नौ दिनों तक व्रत भी रखते हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार टीके धर पिछले बीस सालों से सोनिया गांधी की पूजा कर रहे हैं. डॉ टीके धर के कमरे में सोनिया गांधी की ढेर सारी तस्वीरें लगी हुई हैं. नवरात्रि ही नहीं आम दिनों में भी सुबह उठते ही सबसे डॉ टीके धर सोनिया गांधी की तस्वीर की पूजा अर्चना करते हैं. सोनिया गांधी में इन्हें देवी दुर्गा का रूप नजर आता है. मूल रूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं, लेकिन दतिया के उनाव ग्राम वह एक निजी चिकित्सक के रूप में काम कर रहे हैं और यहीं पर रहते भी हैं. नवरात्रि में जहां लोग देवी दुर्गा की अराधना करते हैं, तो डॉ टीके धर सोनिया गांधी की अराधना में लगे हैं. उनका कहना है कि सोनिया गांधी देवी का अवतार हैं, इसीलिए हम नवरात्रि में उनकी पूजा करते हैं.