आरे कॉलोनी के 27 सौ पेड़ काटे जाएंगे
04 Oct 2019
983
संवाददाता/in24 न्यूज़.
अनेक आंदोलन और रैली के बावजूद आरे कॉलोनी के 2700 पेड़ काट दिए जायेंगे. यह फैसला है कोर्ट की तरफ से आया है. गौरतलब है कि मुंबई के एकमात्र ग्रीन जोन आरे कॉलोनी में बनने वाले मेट्रो कारशेड के लिए पिछले कुछ समय हो रहे विरोध प्रदर्शन पर हाईकोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हुई. बॉम्बे हाईकोर्ट ने पर्यावरण प्रेमियों की सभी याचिकाएं खारिज कर दी हैं. हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद साफ हो गया है कि आरे कॉलोनी में बनाए जाने वाले मेट्रो कारशेड के लिए 2700 पेड़ काटे जाएंगे. पर्यावरण प्रेमियों ने कारशेड कहीं और स्थानांतरित करने के लिए याचिकाएं दायर की थी.1287 हेक्टेयर में फैले और संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान से सटी आरे कॉलोनी को मुंबई का सबसे हराभरा इलाका माना जाता है. इस इलाके को महानगर का दिल भी कहा जाता है. यही कारण है कि कई बॉलीवुड हस्तियों और राजनेताओं ने भी पेड़ न काटने के लिए हो रहे विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया था. 20 सितंबर को महाराष्ट्र सरकार ने अदालत से कहा था कि आरे को सिर्फ हरियाली के कारण जंगल घोषित नहीं किया जा सकता है. मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अदालत में तर्क दिया था कि यह परियोजना शहर के लिए सबसे महत्वपूर्ण थी.