बिहार को मिलेगी 400 करोड़ की मदद

 05 Oct 2019  988

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
बिहार में बाढ़ से हुई भीषण तबाही के बाद बिहार की जनता बेहद नाराज़ है. उनकी नाराज़गी खत्म करने के लिए और बिहार की मदद के लिए केंद्र सरकार ने बाढ़ व जलजमाव से झूझते इलाकों के लिए 400 करोड़ रुपए की सहायता देने की घोषणा की है. यह फैसला शुक्रवार को बिहार व कर्नाटक में बाढ़ से बिगड़े हालात को लेकर गृह मंत्री अमित शाह की अध्‍यक्षता में संपन्‍न हाई लेवल बैठक में लिया गया. इसके पहले सिक्किम सरकार ने बिहार को मदद दी तो ओडिशा ने भी मदद का आश्‍वासन दिया है. इस बीच बाढ़ से हुई क्षति का आकलन करने के लिए केंद्रीय टीम पटना पहुंच गई है. जानकारी के अनुसार 400 करोड़ की यह राशि राहत व बचाव के लिए नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फंड (एनडीआरएफ) से एसडीआरएफ को दी जानी है. इसके अलावा राज्य आपदा राहत कोष से भी 213.75 करोड़ रुपये प्रदेश को मिलेंगे.  राज्य सरकार राज्य आपदा राहत कोष से मिले 213.75 करोड़ रुपये का उपयोग तत्काल राहत चलाने में इस्तेमाल कर सकेगी. हर वर्ष यह राशि मिलती है. केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से यह राशि जुलाई-अगस्त में आई बाढ़ के लिए मंजूर की है.