महिला ने गाड़ी रोकने पर पुलिस को मारा और बेहोश होने का किया ड्रामा

 05 Oct 2019  1010

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आजकल चालान का ही असर है कि लोग अपने वाहनों के कागजात के प्रति गंभीर हुए है, क्योंकि उन्हें डर है कि अगर पूरे कागजात नहीं हुए तो महंगा चालान कट सकता है. बहरहाल, गुजरात के सूरत में एक महिला बीच सड़क पर बेहोश होने का ड्रामा करने लगी. ट्रैफिक रूल्स की सख्ती होने पर भी गुजरात में कहीं-कहीं सरेराह ब्लैक फिल्म लगी कारें दौड़ रही हैं. सूरत के रिंग रोड, उधना दरवाजा के निकट ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने जब ऐसी ही एक काले शीशों वाली कार रोकी तो उसमें सवार महिला आगबबूला हो गई. वह कार से उतरी और पुलिसकर्मी पर टूट पड़ी. पुलिसकर्मी को धक्का दिया और थप्पड़ भी मारा. कुछ देर जूझने के बाद खुद ही सड़क पर गिर पड़ी. उसे देखकर लगा रहा था कि वह बेहोश हो गई है. हालांकि, उस घटना का वीडियो बन जाने के कारण महिला की पोल खुल गई. महिला ने बेहोश होने का नाटक किया था. सलाबतपुरा पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक रांदेर रामनगर निवासी महिला हसुमती प्रवीण खरा गुरुवार दोपहर उधना दरवाजे से गुजर रही थी. वहां ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिस के उप निरीक्षक जे.पी. शुक्ला ने कार के शीशे काले रंग के होने के कारण कार रुकवाई. उन्होंने 500 रुपए का चालान बनाया, जिसका हसुमती ने विरोध किया.