बिहार में 34 सरकारी कार्यालय लापता

 10 Oct 2019  1062

संवाददाता/in24 न्यूज़.
खोना पाना जीवन का एक अहम् हिस्सा है. कई बार इंसान खो जाता है तो कई बार जानवर भी खो जाते हैं. क्या आपन मानेंगे कि बिहार में 34 सरकारी कार्यालय भी खो गए हैं! जी हां खबर है कि बिहार के सुपौल जिले में ऐसा मामला सामने आया है जिसमें ग्रामीण कार्य विभाग के 34 कार्यालय ही गायब हैं. खास बात यह कि इन लापता कार्यालयों के लिए कोषागार से हर महीने लाखों रुपए की निकासी भी हो रही है. हालांकि मामला सामने आने के बाद अब इन कार्यालयों को सरकार ढूंढने में लगी है और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की कवायद कर रही है.
 बता दें कि सुपौल ग्रामीण कार्य विभाग के 34 कार्यालयों का सात वर्षों से जमीन पर अस्तित्व ही नहीं है. आरटीआई एक्टिविस्ट अनिल कुमार सिंह ने जब इसकी शिकायत की तो जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने अंतरिम आदेश पारित कर 34 लापता कार्यालयों की जल्द से जल्द तलाश कर तत्काल प्रभाव से धरातल (ज़मीन) पर लाने का निर्देश दिया है.
इसके साथ ही सात वर्षों से ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यालयों को गायब करने के आरोपी 14 कार्यपालक अभियंताओं के विरुद्ध कार्रवाई करने की अनुशंसा भी ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव एवं सुपौल के जिलाधिकारी से की गई है.