हमारे पक्ष में ही आएगा सुप्रीम कोर्ट का फैसला : मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

 12 Oct 2019  982

संवाददाता/in24 न्यूज़। 

राम मंदिर के मामले में मुस्लिम परसनल लॉ बोर्ड ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला हमारे ही पक्ष में आएगा. गौरतलब है कि लखनऊ में शनिवार को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक हुई. इस बैठक के बाद एआईएमपीएलबी ने साफ शब्दों में कहा कि किसी भी तरह की सुलझ समझौते की गुंजाइश नहीं है. चर्चा में ये बात सामने आई है कि बाबरी मस्जिद किसी भी मंदिर को तोड़ के नहीं बनाई गई है. उन्होंने आगे कहा, मुसलमानों के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाएगा. लखनऊ में हुई बैठक के बाद मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा, किसी भी तरह की सुलह समझौते की गुंजाइश नहीं है. इस बारे में कोशिश हो चुकी है, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला है. कोर्ट के आदेश का सम्मान होगा. उन्होंने आगे कहा, किसी भी तरह से इस जमीन को किसी को भी ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है. बोर्ड ने अपनी बैठक में इसपर भी चर्चा की कि जो फैक्ट्स अभी तक सामने आए हैं उसमें ये बात आई है कि बाबरी मस्जिद किसी भी मंदिर को तोड़ के नहीं बनाई गई है. बता दें कि अयोध्या केस को लेकर सुप्रीम कोर्ट में रोजाना सुनवाई चल रही है. सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या केस की सुनवाई की डेडलाइन एक दिन घटा कर 17 अक्टूबर कर दी है. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने जिरह पूरी करने के लिए 18 अक्टूबर तक की डेडलाइन तय की थी. अगले हफ्ते दशहरे के अवकाश के चलते कोर्ट बंद रहेगा.