रेलवे ने दस सेवा सर्विस ट्रेनें शुरू की

 15 Oct 2019  910

संवाददाता/in24 न्यूज़।  
रेलवे से यात्रा करनेवाले यात्रिओं के लिए खुशखबरी है. दरअसल, रेलवे ने 10 सेवा सर्विस ट्रेनें शुरु करने की घोषणा की है. रेल मंत्रालय ने एक ट्वीट के जरिए जानकारी दी है कि, 15 अक्टूबर मंगलवार से रेल मंत्री पीयूष गोयल इन्हें हरी झंडी दिखाएंगे. इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्ष वर्धन और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहेंगे. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, ये पैसेंजर ट्रेनें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और अन्य बड़े शहरों से छोटे शहरों को आपस में जोड़ेंगी. बता दें कि रेलवे ने जिन दस ट्रेनों नई ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है, उनमें से पांच ट्रेनें रोजाना चलेंगी, जबकि पांच ट्रेनों का संचालन सप्ताह में छह दिन होगा. इनमें कोटा-झालावर सिटी, दिल्ली-शामली, कोयम्बटूर-पलानी, भुवनेश्वर- नयागढ़ टाउन, मुरकोंगसेलक-डिबरुगढ़ प्रतिदिन चलेंगी जबकि वडनगर-मेहसाना, असरवा-हिम्मतनगर, करूर-सलेम, यशवंतपुर-टुमकुर और कोयम्बटूर-पोलासी सप्ताह में छह दिन चलेंगी.