डेंगू ने ली एक परिवार की जान
31 Oct 2019
973
संवाददाता/in24 न्यूज़.
डेंगू कितनी खतरनाक बीमारी है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि तेलंगाना में एक परिवार इसकी चपेट में आने से पूरी तरह खत्म हो गया है. परिवार में अभी सिर्फ केवल एक नवजात बच्चा ही बचा है. मामला तेलंगाना के मंचेयिरयल जिले से सामने आया है नवजात बच्चे के परिवार में उसके मां, पिता, बहन और परदादा सभी की डेंगू के कारण मौत हो चुकी है. इन सभी का जीवन केवल 15 दिनों के भीतर खत्म हो गया. खबरों के मुताबिक, तेलंगाना में इस वक्त डेंगू का कहर छाया हुआ है. आए दिन कई लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं. लोगों की मौतें हो रही हैं. मंचेरियल का ये परिवार भी इस बुखार का शिकार हुआ. बुधवार को इसी परिवार की 28 साल की महिला की बच्चे को जन्म देने के बाद अस्पताल में मौत हो गई. परिवार में सबसे पहले सोनी के पति जी. राजगट्टू (30 वर्ष) को डेंगू हुआ था. उसे पिछले कई दिनों से लगातार बुखार रह रहा था. इलाज के बाद भी वो बच नहीं सका और 16 अक्टूबर के दिन प्राइवेट अस्पताल में उसकी मौत हो गई. दूसरी मौत हुई जी. राजगट्टू के पिता लिंगाय की. जो 70 साल के थे. उन्हें भी लगातार बुखार आ रहा था. डेंगू का पता चलने पर इलाज हुआ, लेकिन बच नहीं सके और 20 अक्टूबर के दिन मौत हो गई. तीसरी मौत हुई राजगट्टू की 6 साल की बेटी श्री वर्षिनी की. उसे भी डेंगू ने जकड़ लिया था. इलाज चल रहा था. परिवार लगातार दो मौत के सदमे से उबर भी नहीं पाया था, कि दिवाली वाले दिन, यानी 27 अक्टूबर के दिन वर्षिनी की भी मौत हो गई. राजगट्टू की 29 साल की पत्नी सोनी प्रेगनेंट थी. घर पर तीन मौत के सदमे से वो टूट चुकी थी. डेंगू ने उसे भी अपनी गिरफ्त में ले लिया. बेहतर इलाज के लिए सोनी को हैदराबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसने 29 अक्टूबर के दिन एक हेल्दी बच्चे को जन्म दिया. लेकिन डेंगू के तेज बुखार की वजह से 30 अक्टूबर के दिन सोनी की भी मौत हो गई. अब एक दिन का बच्चा अकेला है. उसका पूरा परिवार महज 15 दिन के अंदर खत्म हो गया.