दिल्ली में ऑड-इवन नियम तोड़ने पर लगेगा 4 हज़ार का जुर्माना

 04 Nov 2019  926

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
प्रदूषण और जलवायु के मुद्दे पर भले ही बड़ी-बड़ी बातें की जाती हैं, मगर उसका जो परिणाम आना चाहिए उसमें निराशा ही सामने आती है. आज दिल्ली में जो प्रदूषण का ज़हर फैला है, उसपर भी सियासत शुरू है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. ऐसे में दिल्ली में आज से ऑड-इवन नियम कितना फायदेमंद होगा यह तो विशेषज्ञ बताएंगे, मागत जो भी इस नियम को तोड़ेगा उसे जुर्माना के तौर पर 4 हज़ार भरना पड़ेगा. गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का कहर अभी भी जारी है. सोमवार को भी दिल्लीवासियों को प्रदूषण से राहत नहीं मिली. इसी बीच राजधानी में ऑड-इवन स्कीम शुरु हो गई है. इससे लोगों को जाम के साथ-साथ प्रदूषण से भी राहत मिलने की उम्मीद है. दिल्ली में शुरु हुई ऑड-इवन स्कीम 4 नवंबर से 15 नवंबर तक लागू रहेगी. दिल्ली सरकार ने ये कदम राजधानी में तेजी से बढ़ रहे प्रदूषण को रोकने के लिए उठाया है. इसके तहत जिन गाड़ियों के नम्बर की आखिरी डिजिट ऑड यानी विषम होंगी वे गाड़िया 4, 6, 8, 12 और 14 नवम्बर को नहीं चलेंगी. वहीं जिन गाड़ियों का आखिरी  डिजिट इवन यानी सम होगा वे गाड़ियां 5, 7, 9, 11, 13 और 15 तारीख को दिल्ली की सड़कों पर नहीं दौड़ पाएंगी. बता दें कि ऑड-इवन का ये नियम सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक लागू रहेगा. वहीं जो इन नियमों का उल्लंघन करेगा उनपर चार हजार रुपये का जुर्माना लगेगा. गौरतलब है कि ये तीसरी बार है जब दिल्ली सरकार ने लोगों को प्रदूषण से मुक्ति दिलाने के लिए राजधानी में ऑड-इवन स्कीम को लागू किया है.