रेलवे कर्मचारियों को इलाज के लिए हेल्थ कार्ड

 06 Nov 2019  928

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
 देश भर में रेलवे ने जिस तरह हर यात्री को मंज़िल तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है वह अपनेआप में एक अनोखा अभियान है. रेलवे कर्मचारियों के योगदान को देखते हुए उनके स्वास्थ्य की चिंता भी लाज़िमी है. अब खबर है कि भारतीय रेल ने अपने सेवारत एवं सेवानिवृत्त कर्मियों को स्वास्थ्य सेवा को सुलभ एवं आसान बनाने के उद्देश्य से कर्मियों को एक नया हेल्थ कार्ड दिया जा रहा है. इस कार्ड के धारक पूरे भारत वर्ष में रेलवे द्वारा चिह्नित अस्पतालों में अपना नि:शुल्क इलाज करवा सकते हैं. इसमें उन्हें मंडल या क्षेत्रीय अस्पताल से रेफर करवाने की आवश्यकता नहीं होगी. इस कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन का काम प्रगति पर है. रजिस्ट्रेशन के बाद रेलकर्मियों को कार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है. इस कार्ड के संदर्भ में विस्तृत जानकारी वेबसाइट umid.digitalir.in पर उपलब्ध है. सेवानिवृत्त रेलकर्मी अगर खुद या अपने आश्रितों का रजिस्ट्रेशन कराने में अक्षम हैं तो वे इस वेबसाइट पर दर्शाए गए विभिन्न कागजात की छाया प्रति लेकर अपने मंडल के कार्मिक विभाग के अधिकारी या मंडल या क्षेत्रीय अस्पताल से संपर्क कर सकते हैं. वहां से वह अपना व आश्रितों का रजिस्ट्रेशन करा कर यूएमआईडी मेडिकल कार्ड प्राप्त कर सकते हैं.