मिड-डे मील बनाते समय बिहार में फटा ब्वॉयलर, चार की मौत

 16 Nov 2019  869

संवाददाता/in24 न्यूज़. 

कहां भोजन और कहां मौत! जिसकी कल्पना तक किसी ने नहीं की होगी, बिहार में नहीं हो गया. गौरतलब है कि पूर्वी चंपारण में आज तड़के यहां मिड डे मील का खाना बनाते समय ब्वॉयलर फट गया. जिसमें कई लोगों की दर्दनाक मौत की खबर सामने आ रही है. ब्वॉयलर के फटने से कई शवों के चीथड़े उड़ गए. इससे मृतकों की संख्या का सही-सही पता नहीं लग पा रहा. एक न्यूज एजेंसी के अनुसार, मरने वालों की अनुमानित संख्या चार है. धमाका इतना जोरदार था कि कई शवों के चीथड़े सड़क तक बिखर गए. हालांकि यह संख्या बढ़ भी सकती है. घटना बिहार के सुगौली के बंगरा स्थित केंद्रीयकृत रसोईघर की है. घटना में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. घायलों का इलाज स्थानीय पीएचसी में चल रहा है. सुबह-सुबह हुई इस घटना से इलाके में चीख-पुकार मच गई. घटनास्थल पर पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे हैं.